सात दिवसीय समर कैम्प का छठा दिन— जल संरक्षण
आज माननीय प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व के मार्ग दर्शन और ईको क्लब इंचार्ज डॉ सोनम यादव के नेतृत्व में जल संरक्षण के बारे में जानकारी देने और बच्चों को जल बचाव के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सभा आयोजित की गई जहां वीडियोस के माध्यम से बच्चों को जल के महत्व को समझाया गया ।
ईको क्लब टीम को निर्देशित किया कि वो समय समय पर वॉशरूम्स और अन्य स्थानों को चेक करती रहे कि कहीं किसी पाइप अथवा फ्लश आदि से पानी बर्बाद तो नहीं हो रहा ।
छात्राओं को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में बताया गया।विभिन्न प्रकार के जल बचाव के तरीक़े समझाए गए ।
जल नहीं तो कल नहीं" यह नारा हमें जल संरक्षण के लिए प्रेरित ही नहीं करता, बल्कि चेतावनी भी देता है कि जिस अदूरदशिरता से हम जल का दुरुपयोग व अपव्यय कर रहे हैं, आने वाले समय में जल के भंडार हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाएंगे और हम जल की एक एक बूंद के लिए तरसेंगे।