सात दिवसीय समर कैम्प का दूसरा दिन - किचन गार्डन की साफ़ सफ़ाई और रखरखाव
आज 02 जुलाई 2024 ko यूथ एंड ईको क्लब के तहत सात दिवसीय समर कैम्प का दूसरा दिन था जिसका थीम था ADOPT SUSTAINABLE FOOD SYSTEM
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व जी ने बच्चों को किचन गार्डन की उपयोगिता और रखरखाव के बारे में जानकारी दी । तत्पश्चात् ईको क्लब इंचार्ज डॉ सोनम यादव प्रवक्ता जीव विज्ञान और Ms आरती प्रवक्ता गणित के निर्देशन में छात्राओं ने किचन गार्डन की साफ़ सफ़ाई की , पौधों को पानी दिया और सभी प्रकार के पत्तों को कम्पोस्ट खाद के लिए एक जगह इकट्ठा किया। बच्चों ने आज अति उत्साह से कुछ और बीज जैसे की धनिया, लौकी, करेला, आदि को भी आरोपित किया। डॉ सोनम यादव ने बच्चों को इन पौधों के रखरखाव के लिए बहुत अच्छे से समझाया क्योंकि पौधे लगाना आसान है लेकिन उनका रखरखाव का कार्य उतना ही मुश्किल। साथ ही मैडम ने बच्चों को millets के बारे में जानकारी दी और खाने में ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग करने की सलाह दी । बच्चों ने भी किचन गार्डन के रखरखाव और ज़्यादा पौधे लगाने के लिए बहुत उत्साह दिखाया ।