राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम हरियाणा के प्रांगण में पौधरोपण जारी।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुडगाँव के प्रागण में “एक पेड़ माँ के नाम” के कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य सुशील क़ुमार कणवा जी के निर्देशन मे किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम कुमार वत्स जी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रानी जी एवं उपस्थित अतिथिगण श्रीमति निधि मल्होत्रा जी जो की बीजेपी की महिला मोर्चा की ऐक्टिव मेम्बर है एवं श्रीमती एकता जी जो सोशल वर्कर है उपस्थित रहे l बच्चों और टीचर्स द्वारा पेड़ लगवाये गये l अमरूद ,गुड़हल,शीशम और नीम कि पेड़ प्रमुख थे l कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ l