निगम सिर्फ कागजों में सफाई का कर रहा कार्य : पंकज डावर

 निगम सिर्फ कागजों में सफाई का कर रहा कार्य : पंकज डावर 

ना डोर टू डोर उठ  रहा कूड़ा, ना हो रही सड़कों व सीवरों की सफाई 

सैक्टर-7 में सीवर सफाई को लेकर निगम को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम 

सैक्टर 7 के लोगों ने एकजुट होकर पंकज डावर के सामने रखी अपनी समस्याएं 



गुड़गांव, 7 जून

सैक्टर 7 के निवासियों ने एकजुट होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर के सामने अपने क्षेत्र की सफाई व सीवर की समस्या रखी और उन्हे दिखाया कि किस तरह सैक्टर 7 के सैकड़ों लोगों के मकान में सीवर जाम होने की वजह से गंदा पानी बैक मारकर उनके घरों के अंदर फैल रहा है। गंदगी के हालात देख पंकज डावर ने मौके पर ही निगम अधिकारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि 15 दिनों के अंदर अगर सैक्टर 7 के लोगों की यह समस्या दूर नहीं हुई तो वो निगम कार्यालय का घेराव करके कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे, इस मौके पर निगम के अधिकारी ने दो दिन के अंदर पूरी तरह से समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पंकज डावर के साथ कृष्ण ग्रोवर, ओपी कुकरेजा, अशोक बत्रा, नवीन गुलिया, रवि कुमार, सौरभ तलवार,प्यारेलाल वर्मा, बीएस यादव, नरेश शर्मा, कमल कुकरेजा, प्रेम शर्मा, विशाल गुप्ता, राजेश नाशा, जय सिंह हुड्डा, प्रोफेसर सुभाष सपरा, राजीव यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।   



पंकज डावर ने कहा कि सैक्टर सात में ना तो डोर टू डो कूड़ा उठाया जा रहा है ना ही सीवर की सफाई की गई। सीवर लाइन जाम होने की वजह से यहां करोड़ों का मकान बनाने के बाद भी लोग गंदगी से परेशान हैं। सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर, समय पर सड़कों व बड़े नालों की सफाई ना होना यह दर्शाता है कि निगम सिर्फ कागजों में काम कर रहा है। निगम अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को लेकर ध्यान देना होगा नहीं तो जिस तरह पब्लिक आज परेशान हो रही है, उसका खामियाजा उन्हे जरुर भुगतना होगा। पंकज डावर ने कहा कि कितनी हैरान करने वाली बात है कि यहां के लोगों ने दर्जनों शिकायतें निगम अधिकारियों व सीएम विंडो पर की है बावजूद इसके अधिकारी इस क्षेत्र की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

फोटो—पंकज डावर के सामने अपनी समस्या रखते और समस्या को लेकर दी गई शिकायतों को दिखाते हुए।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال