संयुक्त डिग्री प्रोग्राम को लेकर जीयू और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच बनी सहमति

 संयुक्त डिग्री प्रोग्राम को लेकर जीयू और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच बनी सहमति:जल्द शुरू होगा एमबीए इन टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी  कोर्स

कोर्स पूरा होने पर छात्रों को दोनों संस्थानों की एक संयुक्त डिग्री प्रदान की जाएगी

इस संयुक्त डिग्री प्रोग्राम से छात्रों के लिए अभूतपूर्व प्लेसमेंट के द्वार खुलेंगे-प्रो. दिनेश कुमार 



गुरुग्राम : गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है I वीरवार 4 जुलाई को गुरुग्राम विश्वविद्यालय,गुरुग्राम और हिमाचल प्रदेश, केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच एमबीए इन टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी का 2 वर्षीय संयुक्त डिग्री प्रोग्राम शुरू करने को लेकर सहमति बनी है। इस बारे में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि जल्द ही गुरुग्राम यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ इस संयुक्त डिग्री प्रोग्राम को लेकर एमओयू साइन करेगा I निकट भविष्य में छात्र इस पाठयक्रम में दाखिला ले पाएंगे, उन्होंने बताया कि जीयू में एमबीए इन टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के कैंपस में और केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के छात्र गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई कर सकेंगे । यह 2 साल का कोर्स होगा और इसे पूरा करने पर छात्रों को दोनों संस्थानों की एक संयुक्त डिग्री प्रदान की जाएगी। 

इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि दोनों संस्थानों द्वारा मिलकर शुरू किए जाने वाला यह संयुक्त डिग्री प्रोग्राम न केवल छात्रों के लिए अभूतपूर्व प्लेसमेंट के द्वार खोलेंगे  बल्कि दोनों संस्थान के शैक्षिक परिदृश्य में भी यह कोर्स एक मिल का पत्थर साबित होने वाला है क्योंकि भारत में टूरिज्म सेक्टर और होटल इंडस्ट्री में तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों संस्थान मिलकर नई शिक्षा नीति 2020 के तहत  इंडस्ट्री की मांग के अनुसार  इस संयुक्त डिग्री प्रोग्राम को डिज़ाइन करेंगे। जिससे छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास और वैश्विक मानकों के अनुरूप पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित किया जा सकेगा । छात्र टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी  के क्षेत्र में उपलब्ध करियर के विभिन्न अवसरों के साथ आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस होकर इस क्षेत्र में अपने सपनों को उड़ान देकर सुनहरा भविष्य बना सकेंगे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी बंसल ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय का दौरा किया और संयुक्त डिग्री प्रोग्राम शुरू करने के लिए जीयू के साथ एमओयू करने के लिए सहमत हुए I इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ सुभाष कुंडू  भी उपस्थित रहे I

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال