बावली के कुँए व ग्राम पंचायत की जमीन पर प्रशासन की नाक के नीचे हुआ कब्ज़ा

 बावली के कुँए व ग्राम पंचायत की जमीन पर प्रशासन की नाक के नीचे हुआ कब्ज़ा

बागपत:- बागपत जनपद के बड़ौत तहसील क्षेत्र के बावली गाँव में अवैध क़ब्ज़े का मामला सामने आया है।दरअसल बावली गाँव की पट्टी देशु मेन बाज़ार स्थित कुएँ व ग्राम पंचायत की भूमि पर गाँव के ही दबंग लोगो ने अवैध क़ब्ज़ा कर लिया है।कुएं को तोड़कर वहाँ पर दीवार खड़ी कर दी है और ग्राम पंचायत की जमीन पर दुकानें बना दी गई है।एक और जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री अवैध क़ब्ज़े को लेकर तल्ख़ तेवर के रहते हैं और बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाते हैं वहीँ उन्ही के प्रदेश के बागपत जनपद के बावली में प्रशासन के संज्ञान में होते हुए अवैध क़ब्ज़ा हो रहा है।इस कब्जे की शिकायत पूर्व में भी पूर्व प्रधान द्वारा प्रशासन से की गई थी तब अवैध क़ब्ज़ा करने वालो को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था लेकिन अब फिर से दबंगों ने गाँव के कुएँ व ग्राम पंचायत की चौपाल पर दुकाने बनाकर कब्ज़ा कर लिया है।ये सब तब हो रहा है जब एक शिकायत हाल ही में प्रशासन को दी गई जिसपर अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण भी किया और जाँच के आदेश भी दिए गए लेकिन इस सबके बावजूद भी दबंग अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहे हैं और पूरी भूमि पर कुआं तोड़कर दीवार खड़ी कर दी है।इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ।ग्रामीणों ने उक्त जमीन से कब्जा हटवाने की मांग की है ।





Previous Post Next Post

نموذج الاتصال