गुरुग्राम । अजय वैष्णव।
आज न्यूपालम विहार में आर्य समाज मन्दिर कमेटी के द्वारा दो दिवसीय प्रजन्य वृष्टि यज्ञ का आयोजन किया जिसके उद्देश्य स्वरुप प्रकृति से सभी के मंगल और कल्याण की सामूहिक प्रार्थना भी की गयी । इस अवसर पर बादशाह पुर विधानसभा के विधायक स्व राकेश दौलताबाद जी की माताजी श्रीमती रोशनी देवी ने समस्त आर्य समाज कार्यकर्ताओ को इस लोक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये ह्रदय से धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर श्रीमती रोशनी देवी जी कहना है कि ऐसे कार्यक्रम हमारे आसपास समाज में होते रहने चाहिए जिससे ओर लोगों भी अपने धर्म और अनमोल संस्कृति से जुड सकें , क्योंकि भारत की सनातन संस्कृति ही है जो सभी धर्मो को मिलजुलकर रहने का पाठ पढाती है। इस पृथ्वी पर रहने वाले समस्त लोगों की भलाई के लिये अनुष्ठान, यज्ञ, नये नये अविष्कार करना तो भारत की परम्परा रही है ।
यज्ञ के उपरांत श्रीमती रोशनी देवी जी ने विश्व प्रख्यात शान्ति दूत की उपाधि से सम्मानित श्री प्रेम रावत जी विश्व प्रसिद्ध पुस्तक वहां उपस्थित महानुभावों को भेंट स्वरुप प्रदान की ।