कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया का बुरा हाल सरकार की बेरूखी का शिकार

 गुरुग्राम। कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि कल मंगलवार को हम अपनी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त महोदय के मार्फत व नगर निगम कमिश्नर के मारफत एक ज्ञापन देंगे क्योंकि हमारे यहां कादीपुर वसई ऐसे औद्योगिक क्षेत्र है जो लगभग 35 वर्षों से बने हुए हैं लेकिन मूलभूत सुविधा कोई नहीं है ना तो सिविर लाइन है ना गलियां पक्की है ना स्ट्रीट लाइट है 

और अभी तक अनियमित है; दूसरा सेक्टर 10 उमंग भारद्वाज चौक से लेकर गाडौली तक पटौदी रोड पर बहुत बुरा हाल है बहुत ज्यादा गड्ढे हो रखे हैं जिसकी वजह से रोड वन वे है एक तरफ से गाड़ियां चलती है जिसकी वजह से जाम लग जाता है और दुर्घटनाएं होती रहती हैं पिछले दिनों भी एक व्यक्ति की ऑटो पलटने से मौत हो गई थी ऊपर से बारिश का मौसम आ गया है 



इसलिए हम सरकार व प्रशासन से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए और पटौदी रोड का तुरंत निर्माण किया जाए ताकि आम जनता को परेशानी ना हो और जाम से बचा जाए

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال