कहा सावधान रहें युवा, अब चुनावी लॉलीपॉप हाथों में लिए घूमेंगे भाजपा नेता
कहा अग्निवोरों को नहीं चाहिए आरक्षण, 100 प्रतिशत अग्निवीरों को चाहिए नौकरी की गारंटी
गुड़गांव, 17 जुलाई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा के अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की गई है। जिस घोषणा पर विपक्ष भड़क उठा है। कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव नजदीक आने के बाद इस तरह की घोषणा करके सिर्फ युवाओं को बरगलाना चाहते हैं, जबकि युवा अब समझदार हैं। पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा, क्योंकि इस योजना में 80 प्रतिशत युवाओं का जीवन अंधकारमय है। डावर ने कहा कि सरकार सही में अगर अग्निवीर युवाओं को अगर कुछ देना चाहती है तो हरियाणा में 10 प्रतिशत आरक्षण की जगह 100 प्रतिशत अग्निवीरों को नौकरी की गारंटी दे।
पंकज डावर बुधवार को प्रेमनगर कालोनी में लोगों की समस्याएं जानने पहुंचे थे। यहां अपरम्पार समस्याओं को देखते हुए कहा कि कुछ महीनों की बात और है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही आम जनता की सभी समस्याओं का निदान कराया जाएगा। डावर ने सभी लोगों को आगाह करते हुए यह भी कहा कि भाजपा वालों ने एक बार फिर से जुमले फैंकने शुरू कर दिए है। अब चुनाव शुरू होते ही भाजपा के तरह-तरह के ऐसे-ऐसे नेता क्षेत्र में आएंगे जिनका कभी किसी ने अपने क्षेत्र में चेहरा भी नहीं देखा होगा। ये ऐसे लोग होंगे जो सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करेंगे, बड़े-बड़े सपने दिखाएंगे और लोगों को गुमराह करके चले जाएंगे। ऐसे में सभी क्षेत्रवासियों को ऐसे नेताओं से सावधान रहना है।इस मौके पर जयसिंह हुड्डा,प्रो सुभाष सपरा,शमीम खान,धर्मेन्द्र ठाकरान, सतबीर सिंह,मनोज आहूजा,बलबीर सिंह,राहुल,ओमप्रकाश,रणजीत सिंह,रेवती देवी,जगदीश,छोटे लाल आदि मौजूद रहे।
फोटो—प्रेम नगर कालोनी में आम जनता के बीच पहुंचे कांग्रेसी नेता पंकज डावर।