राष्ट्रीय नवचेतना मंच के अखिल भारतीय संयोजक जननेता विजय सोमाणी के जन्मदिन पर खोल हाउस और सोमाणी कॉलेज में राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने श्री सोमाणी से मिलकर गुलदस्ता, फूल -माला देकर जन्मदिन की बधाई दी इस मौके पर दोनों जगह पर केक काटकर समर्थकों के बीच में वितरित किया गया और सोमाणी कॉलेज में शिक्षकों व गैर शिक्षकों ने कालेज प्रांगण में पौधे लगाकर उनका देखभाल का संकल्प भी लिया श्री सोमाणी ने अपने संदेश में समर्थकों और शुभचिंतकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सामाजिक कार्यों में जुटे रहने की अपील की । फिजूलखर्च के बजाय पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर उम्र के हिसाब से पौधे लगाकर जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने संकेत किया कि लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय नवचेतना मंच अहम भूमिका निभाएगा सभी से अपील करी की निष्पक्ष होकर ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें जो उनकी बात विधानसभा में उठा सके व समस्याओं का सही समाधान करने में सक्षम हो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के महेंद्रगढ़ के कार्यक्रम को लेकर कहा कि दक्षिण हरियाणा के खासकर राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार को एस. वाई. एल. का मुद्दा जरूर उठाना चाहिए था जिसका जवाब केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह जी को देना पड़ता क्योंकि इस बारे में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार भारत सरकार को आदेश कर रखा है कि अपने संसाधनों से बची हुई नहर का निर्माण करवाएं
राष्ट्रीय नवचेतना मंच जनता के मुद्दे तब तक उठाता रहेगा जब तक उनका समाधान नहीं होगा
आगे कहा जो लोग यादव और गैर यादव की राजनीति करते हैं राष्ट्रीय नवचेतना मंच उनके इस विचार को कंडम करता है
इस मौके पर श्री गणेश नाथ जी, ओम नाथ जी ,करतार यादव, खटाना साहब, अमरजीत, चिराग, विशाल सोमाणी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, एडवोकेट परिवर्तन सोमाणी, देवदत्त, यूनिक इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक व ब्लॉक समिति मेंबर एडवोकेट योगेंद्र, रोडवेज से सेवा निर्वित अधिकारी शादी राम व राष्ट्रीय नवचेतना मंच के कार्यकर्ताओं की गौरवमय उपस्थिति रही