पुस्तक समीक्षा
पुस्तक - अनुपमा ( सब की सहेली )
तृतीय अंक - मानसून विशेषांक
विषय - बारिश
समीक्षक - सुशी सक्सेना
अनुपमा एक ऐसी पत्रिका है जिसमें नये पुराने छोटे बड़े सभी तरह के कलाकारों को अपनी लेखनी चलाने का अवसर प्रदान किया जाता है और उन्हें सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाता है। अनुपमा पत्रिका का तृतीय अंक जो कि मानसून विशेषांक विषय बारिश पर आधारित था। उसका सफल प्रकाशन किया गया। उसमें बहुत से देश विदेश के रचनाकारों ने अपनी रचनाएं प्रकाशित करवाई। और जैसा की तृतीय अंक के विषय मानसून विशेषांक का उद्देश्य था उसी के अनुरूप अपने सृजन के माध्यम से बारिश के मौसम में स्वास्थ्य, सौंदर्य और फैशन एवं योगा से संबंधित सलाह दी गई हैं। और अनुपमा के इस अंक में
बरसात में संगीत का आनंद, और दिल को छू लेने वाली कहानी आलेख लघूकथा संस्मरण कविताएं आदि प्रकाशित हैं।
विभिन्न लेखकों द्वारा लिखित रचनाओं यह संग्रह, जो बारिश ऋतु के सौंदर्य और भावनाओं को दर्शाता है। अनुपमा के इस अंक में लेखकों ने बारिश की बूंदों, धरती की खुशबू, हरे-भरे पेड़ों और खिलते हुए फूलों का मनोरम चित्रण किया है। लेखकों ने अपनी बचपन की यादों को साझा किया है, कुछ