. मा. विद्यालय, खेड़ला में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम "इको ग्रीन फॉर मिशन लाइफ" के तहत विद्‌यालय में तथा गांव के फुटबाल मैदान में 1000 पौधे लगवाए गए

 आज दिनांक 03-08-2024 को शहीद श्री मामराज रा. व. मा. विद्यालय, खेड़ला में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम "इको ग्रीन फॉर मिशन लाइफ" के तहत विद्‌यालय में तथा गांव के फुटबाल मैदान में 1000 पौधे लगवाए गए।



इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री मोहित शर्मा जी जो नागरिक सुरक्षा गुरुग्राम के चीफ वार्डन है भी उपस्थित रहे। "जन जन को जगाना है, पर्यावरण को बचाना है" के नारे को लगाते हुए उन्होंने कहा कि वृक्षों को लगाना है तथा बचाना भी है।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या वर्मा के अथक प्रयासों एवं "बिइंग ग्रीन" संस्था के धीरेन्द्रपाल शर्मा, सुरजीत व उनकी टीम के सहयोग की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। 


"बिइंग ग्रीन" संस्था व कंसनट्रिक्स दक्ष सर्विस इंडिया ने इस पौधारोप‌ण उत्सव को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग किया व गांव के गणमान्य व्यक्ति‌यों संरपच श्री संतराम खटाणा, जतनवीर सिंह राघव, सतेन्द्र राघव आदि सभी गांव के सदस्यों से पौधों की देखरेख के लिए सहयोग का आश्वासन लिया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال