राजीव गांधी ने दिया था स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण: डॉ मुकेश शर्मा

 


वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि


गुरुग्राम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर  उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को नमन किया। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी सूचना क्रांति के प्रणेता थे। उनके सार्थक प्रयासों की बदौलत आज देश इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बुलंदियां छू रहा है। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश में  कम्प्यूटराईजेशन और टेलीकम्युनिकेशन की क्रान्ति लाई।राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के लिए जितना काम किया उतना अब तक का कोई भी प्रधानमंत्री नहीं कर पाया। राजीव जी ने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी रिजर्वेशन दिलवाने का ऐतिहासिक काम किया।  मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने ही दिलवाया। यह उनका बहुत बड़ा निर्णय और बहुत बड़ी सोच थी। उन्होंने युवाओं को अपनी सरकार चुनने का अधिकार देने की प्राथमिकता देकर युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाया। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह राजीव गांधी जी ने कई परेशानियों को परास्त करते हुए देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, इसी तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता भी संघर्ष के मुश्किल दौर में कभी पीछे नहीं हटेंगे और राजीव जी के बताएं मार्ग का अनुसरण करते रहेंगे। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ने ही अपने कार्यकाल में 21वीं सदी में दुनिया के विकसित देशों के साथ भारत को खड़ा करने का काम किया था, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है, भारत दुनिया में अपना मजबूत हस्ताक्षर कर रहा है। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि राजीव जी ने अपनी प्राणों की परवाह न करते हुए देश को आतंकवाद मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में एक नई ऊर्जा के साथ देश के विकास को एक नया आयाम दिया। स्वर्गीय राजीव जी की कुर्बानी देश सदैव ही याद रखेगा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال