4 से 10 अगस्त तक अग्रवाल धर्मशाला में होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन: डॉ. गजेंद्र गुप्ता
- 3 अगस्त को सिद्धेश्वर मंदिर से अग्रवाल भवन तक निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा* डॉ.गुप्ता
गुरुग्राम, 3 अगस्त। श्रीमद्भागवत को भगवान श्रीकृष्ण का साहित्यिक अवतार माना गया है। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है। इसी उद्देश्य के साथ 4 अगस्त से 10 अगस्त तक माधव फाउंडेशन द्वारा अग्रवाल भवन सदर बाजार में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा वाचक श्री पुरुषोत्तम कृष्ण गोस्वामी श्रीधाम वृंदावन अपने मुखारविंद से भागवत पाठ करेंगे।और कैन्विन्न फ़ाउंडेशन के संस्थापक एव सह संस्थापक डी पी गोयल व नवीन गोयल मुख्य अतिथि और अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राम निवास मंगला कथा में विशिष्ट अतिथि होंगे।
कथा के मुख्य यजमान व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख डा. गजेंद्र गुप्ता ने श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के बारे में बताया कि कथा से पहले 3 अगस्त को चार बजे सिद्धेश्वर मंदिर से सदर बाज़ार होते हुए अग्रवाल धर्मशाला तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।सदर बाज़ार मे जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।4 अगस्त से 10 अगस्त तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। श्री गुप्ता ने बताया कि कथा वाचक श्री पुरुषोत्तम गोस्वामी श्रीधाम वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और कृष्ण भक्ति के बारे में भागवत प्रेमियों का ज्ञानवर्धन करेंगे।
डा. गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 11 अगस्त को हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।श्री गुप्ता ने सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागवत कथा का श्रवण करें।और धर्म लाभ कमाएँ।