इस्कॉन गुरूग्राम जन्माष्टमी उत्सव में श्रद्धालुओं ने देखी वर्चुअल रियलिटी में कृष्ण लीला

इस्कॉन गुरूग्राम जन्माष्टमी उत्सव में  श्रद्धालुओं ने देखी वर्चुअल रियलिटी में कृष्ण लीला



गुरुग्राम में सोहना रोड पर बादशाहपुर के पास स्थित इस्कॉन मंदिर 26 अगस्त को जन्माष्टमी का उत्सव कुछ अलग अन्दाज़ में मनाया।  

श्रद्धालुओं को Virtual Reality ke माध्यम से श्री कृष्ण लीला दर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ । 

इसके लिए मंदिर प्रांगण में उपलब्ध Meta  Quest हेडसेट का प्रयोग किया गया ।

“ यह बहुत अद्भुत तरीक़ा है कृष्ण लीला को अनुभव करने का । ऐसा प्रतीत हुआ कि सब कुछ हमारे समक्ष हो रहा था “, सेक्टर -५१ में रहने वाली शीतल ने कहा । 


इसके अलावा आगंतुकों के लिए इस्कॉन पाठ्यक्रम DYPH - "डिस्कवर योर परमानेंट हैप्पीनेस" के लिए पंजीकृत होने का मौक़ा मिला ।  इसमें कार्य-जीवन संतुलन, रिश्ते आदि जैसे विषयों पर सप्ताहांत सत्र शामिल हैं, जो कई लोगों को लगता है कि कई गुरुग्राम निवासियों के लिए समय की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम के दिन परिवार कृष्णा फूड स्ट्रीट में विशेष खाद्य पदार्थों का आनंद लेते दिखायी दिये। शाम को, गंधर्व रॉक बैंड ने 6-10 बजे तक रॉक कीर्तन प्रदर्षित किया, जिस पर सभी लोग थिरकते नज़र आये ।


इसके अलावा ध्यान कक्ष, सेल्फी विद कृष्णा स्टॉल और कृष्णा टॉयज स्टॉल भी हैं पर भी बड़े चोटों की भारी भीड़ नज़र आई ।


इस्कॉन गुरुग्राम में यह जन्माष्टमी परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए कुछ अद्भुत रही , यहां तक ​​कि छोटे सदस्यों के लिए भी जो आमतौर पर ऐसे आयोजनों में बोरियत महसूस करते हैं और माता-पिता से उन्हें घर वापस छोड़ने का अनुरोध करते हैं।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال