चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट कार्यालय अमीनगर सराय जिला बागपत पर संचालित तीन माह के सिलाई एवं पार्लर केंद्र पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 आज चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट कार्यालय अमीनगर सराय जिला बागपत पर संचालित तीन माह के सिलाई एवं पार्लर केंद्र पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और भाषण प्रतियोगिता का विषय महिला सशक्तिकरण था । 

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में श्रीपाल वर्मा व एडवोकेट अजय वर्मा उपस्थित रहे ।प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की जिला संयोजिका टीना चौधरी व संचालन प्रशिक्षिका रिया सक्सेना ने किया । 

भाषण प्रतियोगिता में 25 बालिकाओं ने प्रतिभाग़ किया और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखें ।सिलाई केंद्र पर प्रथम स्थान रुमेजा, द्वितीय स्थान फरहाना व तृतीय स्थान सुहाना ने प्राप्त किया । 

पार्लर केंद्र पर प्रथम स्थान खुशनसीब, द्वितीय स्थान मिसभाह और तृतीय स्थान सानिया ने प्राप्त किया । 

मुख्य अतिथि श्रीपाल वर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और मंच पर आकर बोलने से उनमें आगे कुछ अलग कर गुजरने की इच्छा शक्ति जागृत होती है ।

विशिष्ट अतिथि अजय वर्मा एडवोकेट ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता एक अलग ही तरह का विकास बच्चों के अंदर करती है क्योंकि अपने अंदर के विचार को सभी के सामने प्रदर्शित करना एक बहुत बड़ी कला है कि अपने विचारों को दूसरों तक कैसे पहुंचा जाए ।

ट्रस्ट चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने कहा कि आज के समय में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है उनको निखारने की क्योंकि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है वो आगे आकर हर क्षेत्र में प्रतिभाग करती है और जीत भी जाती है ।

इस अवसर पर मनु, सोनम, पायल, अना खान, जरीन, तनु, फराह, शायमा त्यागी, काजल, जायदा और सोनिया आदि ने प्रतिभाग किया ।





Previous Post Next Post

نموذج الاتصال