सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा तीज के त्योहार पर कार्यक्रम आयोजित किया

 


गुरुग्राम।
सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शिव नगर के एक पार्क में आयोजित तीज उत्सव कार्यक्रम में सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम लता ने अध्यक्षता की तीज के त्योहार पर कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और बढ़िया प्रदर्शन करने पर महिलाओं को सम्मानित भी किया गया, संस्था की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम लता ने बताया कि आज के कार्यक्रम मे महिलाओं के लिए रैम्प वॉक, डांस, मेहंदी, गेम्स, ड्रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रतिभागियों को उच्च इनाम भी दिया गया, कार्यक्रम मे डीजे, झूले, आदि का विशेष प्रबंध संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था की सदस्य मंजू शौकिन, सुमन, स्नेहा, रंजना यादव, कविता यादव, लाजवंती, रियल, रीना, पूजा, तनु, उर्मिला, सुशील, कमलेश देवी आदि मौजूद रही।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال