18 अगस्त, 2024 की शाम को, भारतीय दंत चिकित्सा संघ (आईडीए) गुरुग्राम ने "डॉक्टरों के लिए न्याय" अभियान के समर्थन में लेजर वैली में शाम 7:00 बजे से 8:30 बजे तक मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख दंत चिकित्सकों सहित 70 से 80 सदस्यों ने भाग लिया। जुलूस का नेतृत्व आईडीए गुरुग्राम की कार्यकारी टीम ने किया।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन गुरुग्राम के मानद सचिव डॉ. मंदीप यादव, अध्यक्ष डॉ. अमिता शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. एसके कवात्रा, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. श्वेता, डॉ. अलका और सभी प्रमुख दंत चिकित्सकों ने सभा को संबोधित किया और डॉक्टरों पर होने वाले बलात्कार और हिंसा के खिलाफ सख्त कानून बनाने की जोरदार वकालत की।
डॉक्टर मनदीप गोयल ने अपने संबोधन में मोमिता देबनाथ के शोषण एवं नाराशंस हत्या का विरोध करते हुए, अतिशीघ्र हत्यारों एवं आरोपित को पकड़ कर फाँसी की सजा की माँग की ! यह कार्यक्रम चिकित्सा समुदाय के भीतर एकजुटता का एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, जिसमें स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा और न्याय की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया।