एक घंटे की बरसात मैं गुड़गाँव जलमग्न एमसीजी व जीएमडीए के दावे फेल।

 


आज एक घंटे की बारिश गुड़गाँव बरसात के पानी मैं जलमग्न एमसीजी व जीएमडीए सभी दावे हुए फेल। दिनेश वशिष्ठ एक्स प्रेजिडेंट आर. डब्लूए. सेक्टर 3,5&6 ने बताया की आज दोपहर एक बजे के आसपास बारिश आनी स्टार्ट हुई और सेक्टर 3,5 और 6 मैं बरसात का पानी भर गया और स्कूल की छुट्टी हुई बच्चों ने बरसात के पानी मैं भीग कर आनंद लिया। कश्मीरी लाल अरोड़ा प्रधान श्री राम मंदिर सेक्टर 5 ने बताया की मंदिर के सामने पिछले दो महीने से सीवर का गंदा पानी बह रहा है कोई सुनवाई नही है और आज बरसात की वजह से सीवर और बरसात का पानी भर गया है बीमारी फैलने का डर है।मनोज शर्मा सेक्टर 5 ने बताया की हमारे घर के पास दो दो फीट पानी भरा हुआ है हम घर से बाहर नही निकल सकते। एस. के.अनेजा ने कहा की सेक्टर 3 के पार्क व रोड पर पानी भरा हुआ है डेंगू फैलने का खतरा है।राहुल शर्मा प्रधान श्री गणेश सुधार समिति सेक्टर 6 ने कहा की हमारी कारें व दो पहिया वाहन बरसात मैं डूब गये अब मिस्त्रियों को मोटा अमाउंट देकर ठीक करवायेंगे।


Previous Post Next Post

نموذج الاتصال