पूर्वांचल जन कल्याण संघ जोकि गुरुग्राम की सबसे पहली और सबसे बड़ी संस्था है, अहीरवाल के राजा और महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम जी के शहादत दिवस के अवसर पे आज पूर्वांचल भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की । संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया की हरियाणा हमारी कर्मभूमि है और आज हम जो कुछ भी है हरियाणा की वजह से ही है और स्थानीय महापुरुषों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करना हमारी उतनी ही ज़िम्मेदारी है जितना हम पूर्वांचल के महापुरुषों की जयंती या श्रद्धांजलि मानते है । महासचिव डॉ दीपक कुमार सैनी ने कहा कि हरियाणा ने सभी प्रवासियों को कुछ ना कुछ दिया है और यहाँ का स्थानीय समाज भी पूर्वांचल के हर त्योहार में बढ़ चढ़ के अपनी भागीदारी दर्ज कराता है तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि स्थानीय महापुरुषों की जयंती और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करना चाहिए ।
श्रद्धांजलि देने में मुख्यतः कार्यकारिणी सदस्य विशिष्ट पंडित, महेश कुमार, राजेंद्र यादव, गंगासागर सिंह, अखिलेश्वर सिंह, राहुल सिंह, कुंदन सिन्हा, अशोक सुमन, जगदीप नारायण शर्मा के अलावा कोर समिति सदस्य लाल बाबू पांडेय, अटल बिहारी, नरसिंह सिंह, वीरेंद्र राय, हृदया सिंह, श्रीराम कुशवाहा, डी.एन. सिंह, जे.पी.मिश्रा, अनिल यादव, राजेंद्र प्रसाद साथ में संस्थापक सदस्य सुरेश यादव जी के अलावा संस्था के आजीवन सदस्य मौजूद रहे ।