रेडक्रॉस सोसायटी में पैटर्न सदस्यों की मीटिंग का हुआ आयोजन

 रेडक्रॉस सोसायटी में पैटर्न सदस्यों की मीटिंग का हुआ आयोजन

गुरुग्राम 

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दिनांक 15 सितंबर 2024 को शाम 3:00 बजे जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी के पैटर्न एवं वाइस पैटर्न के साथ  बैठक का 

आयोजन किया गया। बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी की पैटर्न कल्याणी सिचान एडवोकेट एके शर्मा अनिल मल्होत्रा शिल्पा रैना  एवं रेड क्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा  भी उपस्थित थे 



बैठक में सचिव विकास कुमार द्वारा जुलाई माह  मैं हुई बैठक के बिंदुओ की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिस पर सभी पैटरनों एवं  वाइस पैटर्न द्वारा अनुमोदित किया गया 

इसके अतरिक्त बैठक में रक्तदान प्राथमिक चिकित्सा एव रेड क्रॉस के चिन्ह के दुरुपयोग के बाबत चर्चा की गई जिस पर सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी की पैटर्न शिल्पा रैना एव कल्याणी सीचन को रक्तदान शिविरों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया रक्तदातों के लिए ऐप बनाने का सुझाव दिया जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रकट की

इसके अतिरिक्त जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सेंट जॉन द्वारा विभिन्न उद्योगों होटल में कराए जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण की कमेटी में अधिवक्ता एक के शर्मा एवं शिल्पा रैना को सदस्य बनाया गया ताकि वे जिला प्रशिक्षण अधिकारी के साथ मिलकर विभिन्न उद्योगों होटल में निरीक्षण कर सकें। बैठक में कल्याणी सीचन ने ज्ञानदीप स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय में रेड क्रॉस की ओर से पर्यावरण एवं कौशल विकास केंद्र पर जागरूकता शिविर लगाने के लिए अपनी सहमति प्रकट इसके अतिरिक्त बैठक में सचिव द्वारा   सभी पैटर्न एवं वाइस पैटर्न से अनुरोध किया कि वे सभी रेड क्रॉस के चिन्ह को दुरुपयोग करने की मुहिम में अपना सहयोग जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को प्रदान करें उन्होंने यह भी कहा इस कार्य के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जल्द ही पैटर्न की कमेटी का गठन किया जाएगा जो जिला गुड़गांव में अस्पतालों एवं  दवाइयां की दुकानों द्वारा रेड क्रॉस के चिन्ह का प्रयोग करने पर रोक लगाएगी 

इसके साथ-साथ बैठक में अनिल मल्होत्रा को रेड क्रॉस द्वारा प्रति वर्ष कराए जाने वाले जूनियर रेड क्रॉस एवं यूथ रेड क्रॉस शिवरो की कमिटी का सदस्य बनाया गया 

जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा आयोजित इस बैठक में कर्नल पीके भला को वाइस पैटर्न एवं शमी अहलावत को पैटर्न बनाने के साथ-साथ सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सभी सदस्यों को रेड क्रॉस द्वारा संचालित टीबी प्रोजेक्ट हेतु टीबी रोगियों को प्रोटीन डाइट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी उद्योगों को जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया

अंत में जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन शर्मा द्वारा सभी पैटर्न एवं वाइस पैटर्न का धन्यवाद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال