भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा गुरुग्राम ने आज अपने तीसरे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को डी ए वी स्कूल सेक्टर -49 में आयोजित किया और राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्राचार्य चारू मैनी को भारत विकास परिषद की ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया । सम्मान करने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क श्री विवेकानंद तिवारी जी , समाज सेवी श्री मनोज लोहिया जी ,अध्यक्ष डॉ के के खुराना , श्रीमती आशा खुराना, श्रीमती रेखा तिवारी , श्रीमती अर्शा गुप्ता , श्रीमती राज जुनेजा । भारत विकास परिषद हर वर्ष विभिन्न विद्यालयों में अपना गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित करता है व सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य, उत्कृष्ट अध्यापक गण , मेधावी छात्र का सम्मान करता है। अध्यक्ष डॉ खुराना ने कहा कि भारत विकास परिषद महाराणा शाखा के लिये भी यह एक सम्मान की बात है कि वह ऐसे विद्यालय के बच्चों , अध्यापकों व प्राचार्य को समान्नित करने जा रहे है जिसने शिक्षा क्षेत्र में अपना एक नाम व ब्रांड बना लिया है । विशेषकर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती चारू मैनी जी को जिनको की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू ने 5 सितंबर2024 को उनकी अपने विद्यालय ,शिक्षा जगत व देश में शिक्षा पद्धिति को अपने एक अनूठे अंजाम तक पहुँचने के लिये अपना क़ीमती योगदान देने के लिए सम्मानित किया।आज के इस गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में 150 से ज़्यादा बच्चों अध्यापक व परिषद के सदस्यों ने भाग लिया । डॉ खुराना ने कार्यक्रम को आरंभ करते हुए भा वि पा के पाँच सूत्र संपर्क, सहयोग ,संस्कार, सेवा व समर्पण व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के बारे में अपने विचार रखे ।
आज के कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमति आशा खुराना विभागाध्यक्ष अंग्रेज़ी एम डी एस डी गर्ल्स कॉलेज अंबाला शहर ने संस्कार विषय को बच्चों के जीवन के विभिन्न पहलुओं के साथ जोड़ कर बच्चों को अग्रिम रहने के लिये प्रेरित किया । आज के कार्यक्रम में एक अनूठा प्रयास किया गया कि प्राइमरी के 30 बच्चों को भी शामिल किया गया । मुख्य वक्ता ने जब यह पूछा कि आप का सर्व प्रिय गुरु कौन है तो छोटे छोटे बच्चों ने माँ, अध्यापक, प्राचार्य, प्रकृति, भाई, बहन व उन उन महानुभावों का नाम लिया जो की बड़ो की कल्पना से बाहर थे । पुरस्कार वितरण में प्राचार्य महोदया के अतिरिक्त 10 अध्यापक, तीन सहयोगी स्टाफ, 15 बच्चों को भी समान्नित किया गया ।श्री विवेकानंद तिवारी ने आये हुए सभी महानुभावों , परिषद के सदस्य,प्राचार्य , अध्यापक गण , सहयोगी स्टाफ , बच्चों व उपस्थित सभी का धन्यवाद किया । दीप प्रज्वलन व वन्दे मातरम् से आरंभ कार्यक्रम का समापन जन गण मन से हुआ । अध्यापकों व प्राचार्य ने कार्यक्रम आयोजन की भूरी भूरी प्रसंशा की व हर कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के साथ सहयोग कर के कार्यक्रम करने का भरोसा दिलाया