मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के मद्देनजर द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में पहुंचा सरकारी अमला

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के मद्देनजर द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में पहुंचा सरकारी अमला

हरियाणा विधान सभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रशासन और चुनाव कार्यालय के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान में काफी तेजी देखने को मिल रही है।इसी कड़ी में सी.एस.आर के अतिरिक्त सी.ई.ओ गौरव सिंह और गुरुग्राम प्रशासन व चुनाव कार्यालय की एक  टीम आज द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज  में पहुंची।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र - छात्राओं के साथ साथ सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को मतदान के लिए जागरूक करना था।कॉलेज के मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ ने बताया कि प्राचार्य घनश्याम दास के साथ महाविद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मतदान की शपथ ली।चुनाव कार्यालय के प्रतिनिधि द्वारा मतदान प्रक्रिया को लेकर विस्तार भाषण के अलावा बैलेट यूनिट,कंट्रोल यूनिट, वी वी पेट यूनिट आदि की भी जानकारी दी गई।अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील भी की गई।लगभग दो हजार विद्यार्थियों की भीड़ ने कार्यक्रम की सफलता पर अपनी मुहर लगा दी।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال