आप सभी को बहुत हर्ष के साथ बताया जाता हैं कि सब जूनियर हरियाणा फुटबॉल की टीम सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता जो कि आसाम के जोरहाट में चल रही है यहां पर हरियाणा के फुटबाल टीम ने इतिहास रचते हुए अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अजेय बढ़त बनाई हुई है। हरियाणा का पहला मुकाबला अंडमान निकोबार की टीम से हुआ जिसमें हरियाणा की टीम ने शानदार खेलते हुए 8 गोल करे व हरियाणा पर एक भी गोल नही हुआ परिणाम स्वरूप हरियाणा की टीम पहला मैच 8-0 से जितने में कामयाब रही। हरियाणा का दूसरा मैच 14 सितंबर को त्रिपुरा के साथ हुआ इस मैच में भी हरियाणा की टीम बहुत ही आक्रामक खेली ओर त्रिपुरा को 5-0 के अंतर से हराया। हरियाणा का तीसरा मैच 16 सितंबर को चंड़ीगढ़ के साथ हुआ इस मैच में भी हरियाणा फुटबाल टीम ने शानदार खेलते हुए 7-0 से चंड़ीगढ़ को हराया । परिणाम स्वरूप हरियाणा की टीम सेमीफाइनल में पहुच गई। आज दिनांक 18 सितंबर को हरियाणा का सेमीफाइनल मैच आसाम के जोरहाट स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश की टीम के साथ हुआ इस सेमीफाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने बहुत सूझ भुज से समझदारी से खेलते हुए 2-1 के स्कोर से हिमाचल की टीम को हराया । इस सेमि फाइनल मैच के जितने के साथ साथ हरियाणा की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मैच दिनांक 20 सितंबर को खेल जायेगा। इस ऐतिहासिक जीत पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान श्री सूरज पाल अम्मू जी ने टीम को शुभकामनाएं व अपना आशीर्वाद दिया है। सभी खिलाड़ियों से वीडियो कॉल पर अपना आशीर्वाद दिया है फुटबॉल के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों में खुशी का माहौल है। हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की महासचिव शेफाली नागल जी ने सुखद परिणाम पर बेहद खुशी जाहिर की है। हरियाणा फुटबाल की टीम आसाम में ओम तंवर मैनेजर व शक्ति सिंह हेड कोच के मार्गदर्शन में खेल रही है
Tags
Suraj pal ammu