नवीन गोयल के साथ मजबूती से खड़ी हुई स्वर्णकार बिरादरी

 नवीन गोयल के साथ मजबूती से खड़ी हुई स्वर्णकार बिरादरी


स्वर्णकार बिरादरी का नवीन गोयल को समर्थन व आशीर्वाद

स्वर्णकार बिरादरी ने खुलकर किया नवीन गोयल का समर्थन


-गुडग़ांव में वर्मा कल्याण संघ के बैनर तले एकजुट है स्वर्णकार समाज
-नवीन गोयल बोले, विधायक बनकर करूंगा लोगों की समस्याएं दूर
-ईवीएम पर 12वें नंबर पर कांच के गिलास के निशान के सामने का बटन दबाने की अपील
गुरुग्राम। गुडग़ांव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल को स्वर्णकार बिरादरी ने वर्मा कल्याण संघ के बैनर तले पूर्ण समर्थन दिया है। गौरतलब है कि करीब 30 हजार वोटों वाली स्वर्णकार बिरादरी हस्तकला के माध्यम से अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। बिरादरी का आशीर्वाद उन्हें कई गुणा ताकत देगा। स्वर्णकार बिरादरी ने इस बार किसी पार्टी को नहीं, बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल को कांच के गिलास के सामने का बटन दबाकर विजयी बनाने की घोषणा की।
नवीन गोयल ने कहा कि  स्वर्णकार बिरादरी का उन्हें हमेशा सहयोग मिला है। समाज में वर्मा कल्याण संघ समाज की सेवा के कायों में भी सदा अग्रणी खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार बिरादरी को आगे बढ़ाने के लिए जो भी उनसे बन सकेगा उस किया को किया जाएगा। गुडग़ांव में स्वर्णकार बिरादरी अपनी संख्या से एक मजबूत स्थिति में है। समाज को आगे बढ़ाने में बिरादरी का बहुत बड़ा योगदान है। गुडग़ांव के विकास में भी स्वर्णकार बिरादरी हमेशा अग्रणी भूमिका में रही है। नवीन गोयल ने कहा कि वे हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर चलते हैं। आज सर्व समाज उनके साथ खड़ा है। नेक नीयति कामों में समाज हमेशा साथ खड़ा रहता है। आज यह नजर आ भी रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े-बुजुर्गों ने जनसेवा के जो संस्कार दिए हैं, उन पर चलते हुए हम समाजसेवा कर रहे हैं। रोज यही प्रयास रहता है कि किसी का दिल ना दुखाएं। सभी के दुख-सुख में शरीक हों। नवीन गोयल ने कहा कि ईवीएम पर 12वें नंबर पर कांच के गिलास के निशान के सामने का बटन दबाकर इस बार गुडग़ांव में राजनीति नहीं सेवानीति की हमें शुरुआत करनी है। हम वायदे नहीं इरादे लेकर काम करने वालों में है। इसलिए मजबूत इरादों से ही आगे बढ़ रहे हैं।  
न्यू कालोनी मोड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्णकार बिरादरी से प्यारे लाल वर्मा प्रधान, गौरीशंकर महासचिव, सुदेश वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देशराज वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण वर्मा उपाध्यक्ष, विजय वर्मा उपाध्यक्ष, रमेश वर्मा संरक्षक, ऑडिटर सतीश वर्मा, मनोहर वर्मा कैशियर, दीपक वर्मा लीगल एडवाइजर के अलावा गंगाधर, सुभाष वर्मा, दयानंद वर्मा, राकेश वर्मा, सरपस्त भीम सेन वर्मा, हरीश वर्मा, हरवंश वर्मा, मोहन वर्मा, सतीश वर्मा, आदर्श वर्मा, मोहन वर्मा, विरेंद्र वर्मा, विजय वर्मा एडवाइजरी कमेटी, के अलावा कार्यकारिणी के सदस्यों गौत्तम वर्मा, राकेश वर्मा, रमेश वर्मा, वरुण वर्मा, योगेश वर्मा, करण वर्मा, नरेश वर्मा, कुलदीप वर्मा समेत समाज के सेंकड़ों लोगों ने एकमत से नवीन गोयल को समर्थन दिया।
स्वर्णकार बिरादरी ने पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि नवीन गोयल गुडग़ांव का विकास करने में सदा आगे रहे हैं। उन्होंने अपने स्तर पर समाज को खूब भला किया है। अस्पताल, पॉलिक्लीनिक, सिलाई सेंटर, युवाओं के स्किल्स सुधारने के लिए सेंटर, युवाओं को कैरियर गाइडेंस, रोजगार सेवा केंद्र चलाकर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। नवीन गोयल, डा. डी.पी. गोयल शहर में जनसेवा का एक बड़ा नाम है। माता-पिता से मिले संस्कारों की बदौलत दोनों ने गुरुग्राम में कीर्तिमान स्थापित किया है। स्वर्णकार बिरादरी ने मौजिज लोगों ने कहा कि पूरी बिरादरी इन चुनावों में नवीन गोयल के साथ खड़े हैं। ना केवल अपने वोट, बल्कि वे दूसरे समाज के अधिक संपर्क में रहते हैं, इसलिए दूसरी जगहों से भी वे नवीन गोयल को मजबूती देंगे।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال