आज सहज़शक्ति फाउंडेशन ने पोषण माह मनाया।

 


आज सहज़शक्ति फाउंडेशन ने बादशाहपुर गाँव की ब्रह्म देवी की आंगनवाड़ी में पोषण माह मनाया। कार्यक्रम में  विरेन्द्र  यादव चेयरमैन  जी व मुकेश जेलदार नंबरदार जी बादशाहपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । न्यूट्रिशनिस्ट डॉ अनु सचदेव ने अनीमिया और पोषण पर मुख्य रूप से चर्चा की। वीरेंद्र यादव ने बताया  कि भारत सरकार की प्रमुख पहल, पोषण अभियान ने गर्भवती महिलाओं, जीवन के विभिन्न चरणों में पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले आहार को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण संबंधी परिणामों को व्यापक रूप से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुकेश जेलदार ने बताया माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया, पोषण (पीएम पोषण- समग्र पोषण के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक योजना) अभियान कुपोषण की चुनौती का मुकाबला करने के लिए मिशन मोड में कार्य करता है। सहज़शक्ति फाउंडेशन की संस्थापिका मीनाक्षी रंजन ने बताया कि सहज़शक्ति फाउंडेशन व आंगनवाड़ी संचालिका ब्रह्म देवी के द्वारा गर्भवती स्त्रियों की गोदभराई की गई। राज्य द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जानी है। 

सहज़शक्ति फाउंडेशन ने  महिलाओं को फल व गुडचना बाँटे। आंगनवाड़ी की संचालिका ब्रह्म देवी सुपरवाईजर रेखा और सरोज बाला व अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलायें बच्चे और सहज़शक्ति  फ़ाउंडेशन से मीनाक्षी रंजन, डॉ अनु सहदेव, मनीषा गुप्ता, सीमा जी, पूनम जैन, नवदीप वाधवा, कविता मुंजाल उपस्थित हुए। 

सहज़शक्ति फाउंडेशन के द्वारा आंगनवाड़ी सरकारी स्कूल व संस्थाओं में पोषण के लिए जागरूक किया जाता रहता है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال