ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने गुरुग्राम विधानसभा से मुकेश शर्मा पहलवान को भाजपा प्रत्याशी घोषित करने पर खुशी जताई


गुरुग्राम। विभिन्न ब्राह्मण समाज सेवी संगठनों ने गुरुग्राम विधानसभा से भाजपा द्वारा श्री मुकेश शर्मा को इस बार टिकट देकर प्रत्याशी घोषित करने पर खुशी व्यक्त की है।

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के अंतर्गत जिले के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने बैठक कर इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली का भी आभार व्यक्त किया।

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन शशिकांत शर्मा ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले राष्ट्रीय पार्टियों से मांग पत्र देकर व प्रेस वार्ता कर जनसंख्या के आधार पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज के लिए टिकटों की मांग रखी थी और गुरुग्राम के विकास के लिए विशेष तौर पर गुरुग्राम से ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को टिकट देने का अनुरोध किया था। अब भाई मुकेश शर्मा को गुरुग्राम से भाजपा द्वारा टिकट देने पर सभी ब्राह्मण समाज के सदस्य व सर्व समाज बहुत हर्षित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं।

श्री शर्मा ने आगे कहा कि ब्राह्मण समाज सभी वर्गों को और समाज को साथ लेकर चलता है, दीन-हीन और कमजोर के साथ खड़ा मिलता है। गुरुग्राम विधानसभा से अभी तक किसी भी पार्टी ने ब्राह्मण को प्रत्याशी नहीं बनाया था। ब्राह्मण समाज ने हमेशा सबका साथ दिया है। अब भाजपा ने भाई मुकेश शर्मा को टिकट दिया है, तो हम सभी ब्राह्मणों संगठनों का उत्तरदायित्व है कि एकजुट होकर सर्व समाज को साथ लेकर भाई मुकेश शर्मा को जिताने का कार्य करें। इसी से गुरुग्राम का विकास और गुरुग्राम की जनता की जीत होगी।

शशिकांत शर्मा ने गुड़गाँव विधानसभा के सभी धर्म, सभी जातियों व सभी सामाजिक संस्थाओं से प्रार्थना की है। ब्राह्मण समाज हमेशा सभी के उत्थान में आगे रहा है। अब हम आप सभी से प्रार्थना करते हैं कि आप सभी भाई मुकेश शर्मा को वोट व सहयोग करें, जिससे गुड़गाँव दुनिया के मानचित्र पर विकास में नंबर वन दिखाई दे।

इस विशेष बैठक में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन शशिकांत शर्मा जी, सचिव श्री गोविंद उपमन्यु जी, ब्राह्मण एकता मंच से श्री पंकज पाठक जी, श्री घनश्याम वशिष्ठ जी, ब्रह्म परिषद से श्री मनोज भारद्वाज जी, परशुराम सेना से श्री विनोद वशिष्ठ जी, श्री हरि प्रकाश कौशिक जी, हिन्द हित सेना के अध्यक्ष श्रवण दुबे जी, श्री दल सिंह अत्री जी, श्री मुकेश शर्मा,जी, श्री दिनेश वशिष्ठ जी, श्री अमित शर्मा जी, श्री पवन शर्मा जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال