हमारा लक्ष्य सभी रेजिडेंट्स को अच्छा ड्राइवर बनाना रोड एक्सीडेंट को काम करना।



आज मारुति ड्राइविंग स्कूल पास्को की तरफ से ड्राइविंग सेफ्टी की ट्रेनिंग रेजिडेंट्स को दिलाई जिसमें ज्यादातर 18 साल की उम्र के बच्चे थे। दिनेश वशिष्ठ एक्स प्रेसिडेंट आर. डब्ल्यू. ए. सेक्टर 3, 5 और 6 ने बताया की हमारा लक्ष्य है की हम सभी रेजिडेंट्स व 18 साल उम्र से ऊपर के सभी बच्चों को मारुति ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की तरफ से ड्राइविंग ट्रेनिंग दिलवायेंगे और मारुति ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग सिखायेंगे जिससे हमारे रेजिडेंट्स व हमारे बच्चे रोड पर नियम और कानून और निर्धारित स्पीड से सुरक्षित ड्राइविंग करें खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें । वंदना मारुति ड्राइविंग ट्रेनर ने बताया की हम पहले ड्राइविंग की थ्योरी क्लास लेते हैं जिसमें सभी रोड साइन की और ड्राइवर रोड सेफ्टी की जानकारी देते हैं और उसके बाद सिम्युलेटर पर ड्राइविंग सिखाते हैं ये सब आने के बाद हम रोड पर कार चलाना सिखाते हैं और एक अच्छा ड्राइवर बनाते हैं जो नियम कानून का रोड पर पालन करता है। रितु चौधरी चेयरपर्सन नवतरंग एन. जी. ओ. ने मारुति ड्राइविंग टीम का स्वागत किया और उन्होंने चिंता जताई की हम अगर अच्छे ड्राइवर नही होंगे तो हम ना रोड पर अपनी सुरक्षा कर पाएंगे और ना रोड पर चलने वालों की। हम देख रहें है कितने रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं इसका कारण यही है की हम नियम कानून मैं रहकर ड्राइविंग नही करते। हम सेक्टर 3, 5 और 6 की सभी महिलाओं को भी ड्राइविंग सिखायेंगे और उनको प्रेरित करेंगे जिससे सभी लड़कियां और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें ये आगे बढ़ते समाज की जरूरत भी है। 

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال