कल्याण सिंह चौहान को जखोपुर गांव में हजारों महिलाओं ने दिया जीत का आशीर्वाद

 


-महिलाओं ने एकजुट होकर आशीर्वाद देते हुए भगवान से की जीत की कामना
गुरुग्राम। सोहना-तावड़ू विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। जैसे-जैसे उनका प्रचार आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे उनके साथ जनसमर्थन भी बढ़ रहा है। कल्याण सिंह चौहान द्वारा पूर्व में किए गए विकास कार्यों की बदौलत लोग उनमें अपने भविष्य का विधायक देख रहे हैं। मंगलवार को जखोपुर गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कल्याण सिंह चौहान को हजारों महिलाओं ने जीत का आशीर्वाद दिया।

मंजू, भावना, सविता, ज्योति, कविता, मोनिका, सरोज, उषा, सविता, संतोष सहित हजारों महिलाओं ने कल्याण सिंह चौहान को विजयी भव का आशीर्वाद दिया। कल्याण सिंह चौहान जखोपुर के बाद सिलानी, लोहसिंघानी गांव भी पहुंचे और ग्रामीणों से वोटों की अपील की। यह वायदा किया कि अब तक विकास में पीछे रह गए, लेकिन अब हर गांव का शहरों की तर्ज पर विकास कराने का वे प्रयास करेंगे। जखोपुर गांव में मातृ शक्ति का आशीर्वाद पाकर कल्याण सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मातृ शक्ति का आशीर्वाद सदा फलता-फूलता है। उन्हें यहां जो आशीर्वाद मिला है, वह सोहना-तावड़ू के बेहतर भविष्य का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि जनसमर्थन से यह साबित हो रहा है कि चुनाव में परिणाम चौंकाने वाले होंगे। दूसरे दलों के प्रत्याशियों को क्षेत्र की जनता नकारकर विकास कराने वाले का चुनाव करेगी। उन्होंने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की जनता के बीच रहे हैं। क्षेत्र की बेटियों की शिक्षा के लिए उन्होंने काम किया है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए उन्होंने काम किया है। उनका सपना है कि हरियाणा विधानसभा में पहुंचकर क्षेत्र के हकों की आवाज उठाएं और यहां पर व्याप्त समस्याओं का निराकरण कराएं। अपने विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कराएं। अब तक के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मातृ शक्ति का आशीर्वाद, युवाओं का साथ, बुजुर्गों का आशीर्वाद ही इस क्षेत्र में खुशहाली लेकर आएगा।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال