द्रोणाचार्य कॉलेज में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का हुआ आयोजन


गुरुग्राम शहर के जाने माने शैक्षणिक संस्थान द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में आज कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा कोडफेस्ट का आयोजन किया गया।इसका उद्देश्य विद्याथियों को ऐसा प्लेटफार्म मुहैया कराना था जिसमें वे नए विचारों के साथ प्रयोग करने,नई तकनीकों की खोज करने और कम समय में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का प्रोटोटाइप तैयार करने की विधि से रूबरू हो सकें।इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रिंसिपल घनश्याम दास ने विद्यार्थियों को नई संभानाओं के लिए प्रेरित करते हुए भावी पौध तैयार करने का जिक्र भी किया।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ से मिली जानकारी के अनुसार यह मुहिम एक कोडफेस्ट की श्रेणी में आती है जिसमे कंप्यूटरविद और अन्य इच्छुक लोग एक साथ आकर या तो कोई  नया सॉफ्टवेयर ईजाद करते हैं या गुणवत्ता सुधार करने की दिशा में मिल कर काम करते हैं।प्रो सोनिका ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की शुरुआत वर्ष 2017 में पहली बार तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय) के इनोवेशन सेल और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने कुछ निजी संगठनों के साथ मिलकर ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ का आयोजन शुरू किया था। यह एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जो छात्रों को दैनिक जीवन एवं विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं का हल निकालने के लिए मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो देविका ने कहा कि लगभग 30 विद्यार्थियों का एक समूह तैयार किया गया है जो अपनी इच्छानुसार किसी एक समस्या (आइडिया) पर काम कर उसका समाधान निकालने की कोशिश करेगा और यही समूह आगे चल कर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेगा। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के इस आयोजन में डॉ माला यादव, डॉ कुसुमलता,प्रो मनोज बाला,प्रो पिंकी,प्रो निधि,प्रो शेफाली,कंप्यूटर विशेषज्ञ ओमलता, रिनी तरार,नरपाल सहित काफी प्रोफेसर मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال