प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की विद्यार्थी-रैली रही कारगर।


 द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम में आज प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली की अवधारणा को लेकर एक शानदार रैली निकाली गई।इसका उद्देश्य जन-जागरण के अलावा युवा पीढ़ी को प्लास्टिक और पर्यावरण के बीच सामंजस्य के उस बीज मंत्र से अवगत कराना भी था जिसकी चर्चा तो होती है किंतु अम्ल कम ही होता है।रैली का आयोजन कॉलेज सतत् विकास कमेटी द्वारा किया गया। कॉलेज के मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली में 100 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।इन विद्यार्थियों ने प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने और पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया।कॉलेज प्राचार्य घनश्याम दास ने अस्वस्थ होने के बावजूद वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई।रैली को संबोधित करते हुए प्रो नेहा जैन ने विद्यार्थियों को संकल्प लेने का आह्वान भी किया कि वे आज से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करेंगे ताकि प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम के यज्ञ रूपी सरकारी अभियान में उनकी भी आहुति डल सके।रैली मे कॉलेज प्रो भूप सिंह,प्रो नताशा जून, डॉ नेहा जैन,प्रो कांति, प्रो पूजा रानी,प्रो राजकुमारी,प्रो सुरेखा,प्रो पुष्पा यादव,संजय कटारिया सहित सैंकड़ों विद्यार्थी शामिल थे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال