द्रोणाचार्य कॉलेज में हिंदी दिवस समारोह का हुआ आयोजन



चुनावी व्यस्तता के बावजूद द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में आज हिंदी दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. भूप सिंह ने की।चुनावी ड्यूटी के चलते कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने हिंदी दिवस समारोह में शामिल न हो पाने पर खेद व्यक्त किया।उन्होंने आगे बताया कि हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा है बल्कि ये हमारी जीवन शैली है।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं के माध्यम से हिंदी के प्रति अपने प्रगाढ़ प्रेम को प्रस्तुत किया।मंच संचालन करते हुए प्रो. विशाल ने हिंदी की अविरल धारा को प्रवाहमयी धार देते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।निर्णायक मंडल में अग्रिम पंक्ति में संस्कृत विभागाध्यक्षा मीनाक्षी पाण्डेय एवं डॉ गरिमा यादव विराजमान रही।हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में दिव्यांशी प्रथम रही।शशांक एवं संजीत को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।रोहित को सांत्वना पुरस्कार मिला।कॉलेज प्राचार्य घनश्याम दास ने अपनी जगह प्रो भूप सिंह को भेजकर सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।हिंदी विभागाध्यक्षा सीमा चौधरी के निर्देशन में प्रो सीमा,प्रो कविता,प्रो दीपक यादव ने कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन किया। इस दौरान

सुमन कटारिया ( राजनीति शास्त्र )रेनू व अनुभा चतुर्वेदी ( समाजशास्त्र विभाग )कविता दहिया ( इतिहास ),कांति (भूगोल)एवं राकेश डबास ( शारीरिक शिक्षा विभाग )ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।सभागार में विद्यार्थियों की भीड़ ने हिंदी दिवस समारोह में जान डाल दी।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال