रेडक्रॉस में एडीसी के हाथों टीबी रोगियों को प्रदान की गई 100 प्रोटीन डाइट किट

 


-100 राशन किट का वितरण किया गया, लगाया गया रक्तदान शिविर

-ड्रीम फाउंडेशन व गुलाटी आटो की ओर से उपलब्ध कराई गई प्रोटीन डाइट किट

गुरुग्राम। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम के अंतर्गत चलाए गए टीबी प्रोजेक्ट में गुलाटी आटो इलेक्ट्रिकल व ड्रीम फाउंडेशन द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन व रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में टीबी की बीमारी से ग्रसित मरीजों को प्रोटीन डाइट किट दी गई ।

सचिव विकास कुमार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने शिरकत की। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के पैटर्न एवं ड्रीम फाउंडेशन के ट्रस्टी डा. ए.के. शर्मा, गुलाटी आटो के डायरेक्टर दीपक गुलाटी व कर्नल पी के भल्ला मौजूद रहे। 

इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा ने टीबी प्रोजेक्ट के तहत टीबी के मरीजों को 100 राशन किट भी वितरित की। इसी कार्यक्रम में उन वॉलंटियर्स को भी एडीसी की ओर से सम्मानित किया गया, जिन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाई। बुजुर्गों का मतदान केंद्रों पर पूरा ख्याल रखा। 

अपने संबोधन में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि समाज से हम अपने जीवनकाल में बहुत कुछ लेते हैं। हमें जब समाज को कुछ देने का अवसर मिलता है तो भी हमें आगे रहना चाहिए। समाज की अनेक तरह से हम सेवा कर सकते हैं। रेड क्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर युवाओं को रक्त दान, बुजुर्गों की देखभाल, बीमारों की देखभाल, स्लम बस्तियों में रहने वालों की देखभाल के साथ-साथ और भी अनेक सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाई जा सकती है।

 जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन शर्मा व टीबी प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर रोहितास शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर रेडक्रास से अतुल कुमार पाराशर, आकांक्षा, विक्रम लेक्चरर, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, रजनी कटारिया, प्रोमिला, वनिता पीटर, सुषमा, मंजू शर्मा, विकास तथा सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम का विशेष सहयोग मिला।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال