चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट का 11वा स्थापना दिवस मनाया गया

चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट का 11वा स्थापना दिवस मनाया गया

बागपत:- ट्रस्ट कार्यालय अमीनगर सराय जिला बागपत पर चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर हवन पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिल मलिक ने प्रतिभाशाली बालिकाओं और महिलाओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने पिछले काफी समय से समाज में काफी निर्धन बच्चों को शिक्षित करने के लिए कार्य किए है जो लगातार जारी है ।

विशिष्ट अतिथि रवि सैनी ने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

भाजपा के बागपत नगर के मंडल उपाध्यक्ष मांगेराम ने भी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए पुरस्कृत किया ।

ट्रस्ट की जिला संयोजिका टीना चौधरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया कि ट्रस्ट अगले स्थापना दिवस तक और ज्यादा समाज में जुड़कर समाजहित में कार्य करेगी ।

ट्रस्ट चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने पिछले 11 वर्षों के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ट्रस्ट ने 11 वर्षों के सफर में लगभग 26 हजार बालिकाओं एवं महिलाओं को कंप्यूटर, सिलाई व कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और हैंडीक्राफ्ट के निशुल्क डिप्लोमा वितरित किए ।

रक्तदान के कई कैंप लगवाए, नेत्रदान के लिए समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से काफी संख्या में फॉर्म भरवाए, पौधारोपण में लगभग 1.5 लाख पौधे लगवाए जो 60 प्रतिशत आज जीवित है, निर्धन बालिकाओं की 4 शादी भी कराई गई है, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली छात्रों को समय समय पर सम्मानित भी किया जाता है ।

इस अवसर पर चौ० तिलकराम, बिजेंद्र सिंह, तूहीराम नेता जी, राकेश कुमार, इसम सिंह, इंद्रपाल सिंह, संदीप आर्य, सोनू आर्य, प्रशांत आर्य, शिवम कुमार, सचिन अहलावत, सतीश त्यागी, डॉ० क्षितिज अहलावत, शिवम शर्मा, रवि सैनी, आदिल मलिक, मांगेराम, कामेश, राहुल कुमार, नैतिक सोम, धर्मेंद्र रावत, आशु, कौशल्या देवी, अनीता, नव्या, रिया, लवी, परी, लकी चौधरी, तनु शर्मा, वीनम जांगिड़, शशि शर्मा, महक, इशिका, दीपा, तन्नू और मिसबाह आदि उपस्थित रहें ।





Previous Post Next Post

نموذج الاتصال