लायंस अंतर्राष्ट्रीय के सहयोग से लायन दीपक कटारिया ने लगवाया अपना 130 वा रक्तदान शिविर
गुरुग्राम। अजय वैष्णव। तेजपाल सिंह खिल्लन की वर्षगांठ पर आज 16 अक्टूबर बुधवार को लायंस अंतर्राष्ट्रीय की तरफ से मानेसर के कासन गांव में लायन दीपक कटारिया के सहयोग से 130 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।।
इसमें सहयोग भाई कृष्ण जैन और उनकी टीम ने किया।।आज आदरणीय राम किशन बाउजी ने सभी रक्त दानवीरों को सर्टिफिकेट दिए और रक्तवीरो की हौसला अफजाई की।। इस कैम्प में 35 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ और 7 फॉम किसी कारण वश रद्द हुए। लायन दीपक कटारिया ने आए हुए सभी रक्तदाताओं का दिल से आभार व्यक्त किया
Tags
Lion Deepak Katariya