आर. पी. एस. इंटरनेशनल स्कूल अर्काडिया सेक्टर 50 गुरुग्राम में भव्य नवरात्रि डांडिया कार्यकर्म बच्चागिरी के द्वारा आयोजन किया गया

आर. पी. एस. इंटरनेशनल स्कूल अर्काडिया सेक्टर 50 गुरुग्राम में भव्य नवरात्रि डांडिया कार्यकर्म बच्चागिरी के द्वारा आयोजन किया गया

तारीख 11 अक्टूबर को आर.ß, आर. पी. एस. इंटरनेशनल स्कूल अर्काडिया सेक्टर 50 गुरुग्राम में भव्य नवरात्रि कार्यकर्म आयोजन किया गया


में नवरात्रि के शुभ पावन अवसर पर डांडिया नाइट का भव्य प्रोग्राम बच्चागिरी इवेंट टीम और इवेंट क्राफ्ट्स के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ! 

जिसमें स्कूल के स्टाफ टीचरों और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl आरपीएस स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल

(डॉ पूजा त्रिलोक शर्मा) जी से बात करते हुए पता लगा की बच्चों और टीचरों ने नवरात्रि डांडिया नाइट को लेकर बहुत सारी तैयारी की है l मैडम से बात करने पर बताया गया कि पिछले 1 महीने से इस दिन को यादगार बनाने के लिए बच्चों और टीचर की मेहनत जोर-जोर से अपने स्कूल को सजाने में लगे हुए हैं ताकि इस दिन का लुक अच्छे से उठाया जाए और शानदार प्रतिभाएं दिखाए जाएं l 

सम्मानित मैडम सविता भारद्वाज और दीप्ती मैडम के द्वारा इस प्रोग्राम को कोऑर्डिनेटर किया गया l

प्रिंसिपल मैडम की अनुमति/ देखरेख और सही रूपरेखा के माध्यम से प्रोग्राम को हिट बनाया गयाl

बच्चागिरी इवेंट के हेड आशीष सिंह और पूजा सिंह, मैडम रमा जी और टीम ने इस प्रोग्राम को चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी! 

भव्य सजावट, लोगों की मस्ती और नवरात्रि की गानों की  गूंज, स्कूल के प्रांगण में मच रही भारी भीड़ की चल- पहल और दुकानों और झूलों स्कूल की चमचमाती दीवारें से मानो हम अपने पुराने दिनों की याद आ गई जिस प्रकार हम मेले में जाया करते थेl 

माधव इवेंट ने भी सहयोग कियाl

आदरणीय सम्मानित एडवोकेट अलका दलाल जी इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि बनी और उनके सहयोग से लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई गई और आसपास की बड़ी-बड़ी सोसाइटी से काफी परिवारजन बच्चों, लोगों ने बढ़-चलकर हिस्सा लिया l

प्रोग्राम में चार चांद लगाने के लिए (एम बी) रियल एस्टेट कंपनी और एपीएनसी नेचुरोपैथी कंपनी, डॉ हैरूर कंपनी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l लोगों में 21000 के कूपन और को राहत दिलाने के लिए डिस्काउंट कूपन बांटे गए l

बच्चागिरी की टीम के मेंबर श्री सेठी, आदित्य, बॉबी राणा, सोनी, जोकि ट्रेंड एक्सपीरियंस टीचर हैं कोच है 

उनके द्वारा लोगों के बीच जाकर धूम मचाई  और पूरी तरह से मंच का संचालन करते हुए आशीष जी ने तीसरी बार लोगों के दिलों तक पहुंचाने का काम कियाl 

मिट्टी की खुशबू राष्ट्रीय मुहिम को लेकर श्री अमित रोहिल्ला जी ने अपनी मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम को सभी कार्यक्रम के युवाओं लोगों और बच्चों सभी ऊर्जावान जन में गिफ्ट के माध्यम से जूट बैग और दिए गुल्लक गिफ्ट के तौर पर वितरित किए गए l ओर पर्यावरण संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प पर कपड़े के बने थैले, जुट बेग जो की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे दिए गए इस से एक समाज में जन संदेश फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला ए फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बनाएंगे हम तो बनेगा भारत महान ओर स्वच्छ का संदेश दिया गया ओर सभी ने संकल्प भी लिया।


मुख्य अतिथि एडवोकेट अलका दलाल और आदरणीय प्रिंसिपल मैम का कहना है कि हर प्रतिवर्ष हम ऐसे ही लोगों के दिलों को हर्ष और उल्लास से उनका स्वागत करेंगे और इसी प्रकार नवरात्रि के इवेंट के माध्यम से अपनी संस्कृति  बरकरार रखा जाएगा । जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम

1 Comments

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال