गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की एक्सक्यूटिव कमेटी की मीटिंग आर बी एस एम स्कूल भोंडसी में सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने के द्वारा की गई। मीटिंग में हरियाणा के सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस मीटिंग में आसाम जोरहाट में सम्पन्न हुई सुब जूनियर फुटबाल नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम द्वारा इतिहास रचते हुए पहली बार द्वितिय स्थान प्राप्त किया था। सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी फुटबाल खिलाड़ियों को आज मीटिंग के दौरान खिलाड़ियों का ढोल बजा कर जोरदार स्वागत व अभीनंदन किया गया। सभी खिलाड़ियों को फूल मालाओं के द्वारा , शाल व मोमेंटो भेट किये गए। सभी खिलाड़ी अपना जोरदार स्वागत देख कर बहुत खुश हुए व सभी ने इस प्रोग्राम की बहुत प्रसंशा की।
इस मौके पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के अध्य्क्ष सूरज पाल अम्मू ने आये हुए सभी खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने हरियाणा का पूरे देश मे मान बढ़ाया है। अब आगे आने वाले आगामी प्रतियोगिता में उन्हें अपना पदक रंग बदलकर स्वर्ण करना है। ये खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे है आने वाले समय मे हरियाणा फुटबाल का भाविष्य बहुत उज्ज्वल है।महासचिव शफ़्फ़ाली नागल,सिमरनजीत सिंह,आनंद मेहता फरीदाबाद, भागीरथ राघव,अशोक झज्जर, डॉ रमन करनाल, संदीप हिसार, राजेश फतेहाबाद, मनू धनखड़, मंदीप तंवर,ओम तंवर, सुमित पानीपत, नरेश मलिक सोनीपत, मनोज छोकर, जसबीर कुंडू, सोनू पलवल व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे