श्रीमती रोशनी देवी ने "स्वयं की आवाज" पुस्तक भेंट स्वरूप लोगों को दी


 गुरुग्राम में बंगाली समाज द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा समारोह के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमति रोशनी देवी जी ने अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति वक्ता श्री प्रेम रावत जी की विश्व प्रसिद् पुस्तक स्वंय की आबाज माननीय कथा बाचक सहित अन्य महानुभावों को भेंट स्वरूप प्रदान की।

श्रीमति रोशनी देवी जी‌ ने श्री प्रेम रावत जी के कथन का उदाहरण देते हुये कहा कि जिस तरह मां शक्ति ने अपने समय में बहुत सी असूरी शक्तियों का नाश किया उसी तरह की शक्तियाँ  मनुष्य के अन्दर काम, क्रोध,लोभ, अंहकार आदि के रुप में आज भी बिराजवान है इनको शान्त करने के लिये ज्ञान रुपी विवेक की जरुरत है तभी मानवमात्र के अन्दर से असली मानवता बाहर आ पायेगी , यह पुस्तक अध्यात्म के गूढ रहस्यों को समझने में आपकी मदद करेगी ‌। इस पुस्तक को पढने से मेरे जीवन में भी बहुत से सकारात्मक वदलाव आये है इसलिए मैं इसे अन्य लोगों तक पहुँचाने का प्रयास कर रही हूँ।  

अमेज़न से इसे आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है । अंग्रेजी में यह हियर योअर सेल्फ के नाम से उपलब्ध है ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال