13 नवंबर से शुरू होगा गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का 5वां युवा महोत्सव शंखनाद , जे.के बिज़नेस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स कॉलेज में होगा आयोजन
युवा उत्सव में लोक नृत्य, नौटंकी व कत्थक की होगी प्रस्तुति
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग की ओर से जे.के बिज़नेस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स कॉलेज में 13 से 15 नवंबर तक युवा महोत्सव शंखनाद आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने दी उन्होंने बताया कि जे.के बिज़नेस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स कॉलेज में आयोजित होने वाला गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का यह 5वां युवा महोत्सव होगा । इस महोत्सव में नृत्य, गायन, नाट्य कला , रंगोली, मेहँदी, स्लोगन, चित्रकारी, वाद विवाद समेत 43 विधाओं का मंचन किया जायेगा इस कार्यक्रम में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध लगभग 75 कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए 4 -6 मंच तैयार किए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कुलपति ने बताया कि युवा महोत्सव का छात्र पूरे वर्ष भर बेसब्री से इंतज़ार करते है, युवा महोत्सव को लेकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए है । कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों की ओर से रिहर्सल भी शुरू कर दी गई है। इस दौरान महोत्सव में शामिल होने वाले विद्यार्थी जमकर अभ्यास कर रहे हैं