आज हम आपको मिलवा रहे हैं ऐसे ही दानवीर से जिनका नाम है शक्ति सिंह ,शक्ति सिंह अपनी दादी मां के नाम पर बिना कोई दिखावा किए हुए समाज सेवा के कार्य कर रहे है । पिछले कई सालों से वह अन्न दानकर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ निर्धन बच्चों की सेवा कर रहे हैं जिनके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं है लेकिन वह पढ़ाई में काफी ज्यादा अच्छे है, ऐसे बच्चों की स्कूल की फीस को शक्ति सिंह स्वयं अपनी सैलरी से देते हैं।
शक्ति सिंह स्वयं एक एमएनसी में जॉब करते है और समाज सेवा भी साथ में करते है। दरअसल शक्ति सिंह अपनी दादी मां श्रियां स्मृति छात्रवृत्ति बसई के सरकारी स्कूल में वितरित की गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही वीरमती बैनीवाल। शक्ति सिंह के द्वारा किए गए कुछ समाज कार्यों की तस्वीरें हम अपने पाठकों के साथ शेयर कर रहे है। उम्मीद है समाज में और भी लोग इनसे प्रेरणा लेंगे।