सरकार की जी हजूरी करने मे लगा है नगर निगम व जी एम डी ए


 सरकार की जी हजूरी करने मे लगा है नगर निगम व जी एम डी ए ,कर रहा है कानून का अपमान। आज प्रेस को जारी एक बयान मे द्रोण रेहड़ी पटरी फेरी कमेटी के प्रेस सचिव पंकज कुमार चौरसिया, एम जी रोड से छोटेलाल,व सहसचिव बलराम कुमार ने आरोप लगाया कि नगर निगम 2014 व 2016 के सर्वे में जिन रेहड़ी वालों का नाम आया है उनको उजाड़कर अपने चहेतों को सी ओ वी जारी कर रहा है जबकी पुराने पथ विक्रेताओ को चक्कर पर चक्कर कटवाए जा रहे है नेताओं ने कहा कि अभी विधानसभा के चुनाव मे हैरतअंगेज तरीके से भाजपा की सरकार बनी है नव निर्वाचित विधायकों द्वारा जोश मे होश खो दिया गया है जबकि द्रोण रेहड़ी पटरी फेरी कमेटी 2014 से ही अपने आंदोलन के जरिए पथ विक्रेता आजीविका का संरक्षण एवं पथ विक्रय का विनियमन अधिनियम 2014 को सख्ती से लागू करने की मांग उठाती आ रही है भाजपा ने अपने 10 साल के शासन मे रेहड़ी पटरी वालों के लिए कानूनी तौर अधिकार देने के लिए कोई काम नही किया। 

फिर भी नव निर्वाचित विधायकों द्वारा दंबगई से पथ विक्रेताओ को उजाड़ने की मुक् सहमति अपने बयानों मे दी जा रही है जोकि पूर्व में अपनी ही पार्टी के कामकाज पर सवालिया निशान लगाती है। सरकार रेहड़ी पटरी फेरी वालों को जबरन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन दे रही है उपर से सामान व रेहड़ियों को नष्ट करके कर्ज़ चुकाने में मुश्किल पैदा कर रही है अगर सरकार ने गैर कानूनी तौर पर रेहड़ी पटरी वालों को निशाना बनाने की अपनी कारवाई को नही रोका तो नायब सिंह सैनी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे हजारों रेहड़ी पटरी वाले। 

जारी कर्ता पंकज कुमार चौरसिया प्रैस सचिव द्रोण रेहड़ी पटरी फेरी कमेटी गुरुग्राम।


डेमो फ़ोटो 

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال