सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने कसी कमर

 


- दो दिन में काटे 40 चालान

- चालान से रिकवर किए करीब 40 हजार रुपये

मानेसर।

मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के आदेशानुसार नगर निगम की स्वच्छता शाखा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कमर कस ली है। निगम की टीम ने क्षेत्र में दो दिन में 40 चालान किए। नगर निगम का पाॅलीथीन के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

नगर निगम के सेनिटरी आॅफिसर एमएस सोढ़ी ने बताया कि आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए टीम लगातार फिल्ड में घूम रही है। रेहड़ी, ठेलें, स्थाई दुकानों पर पाॅलीथीन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर चालान करते हुए पाॅलीथीन को जब्त किया जा रहा है। दो दिन में टीम ने 40 चालान काटे हैं। दस किलोग्राम से ज्यादा पाॅलीथीन जब्त की गई है। चालान से करीब 40 हजार रुपये रिकवर किए गए है। उन्होंने बताया कि पहली बार में केवल चालान किए जा रहे है। चालान के बाद यदि वहीं दुकानदार फिर से पाॅलीथीन का उपयोग करता पाया गया तो उसकी दुकान को सील किया जाएगा। दुकानदारों से अपील करते हुए एमएस सोढ़ी ने कहा कि दुकानदार पाॅलीथीन का उपयोग न करें। पाॅलीथीन की जगह कपड़े के थैले या कागज के बैग में सामान बेचें। इसी के साथ उन्होंने मानेसर नगर निगम क्षेत्रवासियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि बाहर से सामान लाने के लिए कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال