कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक मुकेश पहलवान जी का सूर्य विहार पहुंचने पर नागरिकों द्वारा सम्मान समारोह में फूलों की माला, गुलदस्ते वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पगड़ी बांधकर और गदा भेंट करके सम्मान किया गया सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे और महिला शक्ति मंच की तरफ से मातृशक्ति संतोष शर्मा, कमला, सुशीला, हेमा हाथरसी, पूनम, ममता, पिंकी, सविता, शकुंतला, सुधा, उर्मिला आदि काफी महिलाएं भी मौजूद रही कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी कपूर सिंह, ललित पाराशर, अखिल शर्मा, कमल, दिनेश, मनोज भारद्वाज, मंगतराम बागड़ी, संजय प्रधान, विकास स्वामी, मोहित, सुरेंद्र,मनोज हुडा आदि काफी लोग शामिल रहे विधायक मुकेश शर्मा ने कहा आपका सेवक था सेवक हूं और सेवक रहूंगा आप सभी लोगों ने दिल से मेहनत की और गुरुग्राम विधानसभा से लगभग सत्तर हजार वोटो से अiपने जिताया इसके लिए मैं आपका दिल से धन्यवाद करता हूं और अब लगातार पांच साल आप लोगों के लिए आप सभी के साथ मिलकर काम करेंगे और गुरुग्राम का विकास करेंगे
Tags
Sripal Sharma