रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 


गुरुग्राम।

मानेसर स्थित सोना बीएल डब्ल्यू  प्रीसिजन फोर्गन्स लिमिटेड की ओर से रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन एवं रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी से अतुल कुमार पाराशर ने किया।

इस अवसर पर रेडक्रास सचिव विकास कुमार ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यक्तियों के रक्तदान करने से रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है जिससे कि जरुरतमंदों को आसानी से रक्त मिलता है और उनके जीवन को तुरंत बचाया जाता है।

शिविर में संत भगत सिंह जी  महाराज चैरिटेबल अस्पताल फरीदाबाद की टीम द्वारा 43 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

शिविर को सफल बनाने में कम्पनी से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आर बाला जी, प्लांट हेड नरेंद्र गर्ग, सुखबीर सिंह यादव, अमीन राव, प्रवीण यादव, नरेश शर्मा, हेमंत कुमार आदि ने विशेष योगदान दिया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال