मुकेश शर्मा विधायक को हरियाणा सरकार मैं मन्त्री बनाया जाए गुड़गांव की सभी RWA की माँग।
गुड़गांव की जनता ने गुड़गांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीन बार विधायक चुनकर भेजे लेकिन जो गुड़गांव की जनता को उम्मीद थी वो जैसी की वैसी है।
सफाई व्यस्था सीवर समस्या ड्रेन समस्या रोड़ों मैं गढ़े ये तब है जब की गुड़गांव से 60% रेवन्यू जाता है।
दिनेश वशिष्ठ एक्स प्रेसिडेंट आर. डब्ल्यू. ए. ने कहा की गुड़गांव की सभी RWA व सामाजिक संस्थाएँ माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी, श्री राव इन्द्रजीत केंद्रीय मंत्री एमपी गुड़गांव व श्री कमल यादव प्रेसिडेंट बीजेपी गुड़गांव से हम सभी प्रार्थना करते हैं की मुकेश शर्मा गुड़गांव विधायक को हरियाणा सरकार मैं मंत्री बनाया जाए तभी गुड़गांव का उद्धार होगा नही तो कोई बदलाव नही आयेंगे और गुड़गांव की जनता ने इतना भारी बहुमत दिया है उनका और इस शहर का अपमान होगा।और यहाँ की समस्या ऐसे ही रहेंगी जो हम पिछले दस साल से देख रहे हैं।अबकी बार लोगों की उम्मीद बहुत ज्यादा है।
गुड़गांव का विधायक मंत्री होगा तो गुड़गांव के विकास मैं चार चांद लगेंगें नही तो यहाँ कोई काम नही हो पायेगा।