पीएम स्वनिधि भी सम्मान भी‘ शिविर में 202 लाभार्थियों को मिला लाभ

 ‘पीएम स्वनिधि भी सम्मान भी‘ शिविर में 202 लाभार्थियों को मिला लाभ

- 2 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा पखवाड़ा

- 8 सरकारी विभागों की योजनाओं का लाभ मिलेगा



22 नवंबर, मानेसर।


‘पीएम स्वनिधि भी सम्मान भी‘ पखवाड़े के पांचवे दिन शुक्रवार को गांव अलियर में आयोजित शिविर में 202 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला। यह शिविर 2 दिसंबर तक प्रत्येक कार्यदिवस को मानेसर नगर निगम के विभिन्न गांवों में आयोजित किया जाएगा।

शुक्रवार को गांव अलियर के सरपंच चैक में आयोजित शिविर में पीएम स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत 53, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 36, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में 28, विभिन्न बैंकों से 37 लाभार्थियों को लोन, पीएम जनधन योजना में 14, मातृत्व वंदना योजना में 11, जननी सुरक्षा योजना में एक और डिजिटल आॅनबोर्डिंग में 22 आवेदकों को लाभ मिला।

नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन के अनुसार ‘पीएम स्वनिधि भी सम्मान भी‘ योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। योजना के अनुसार सभी पात्र आवेदकों को लाभ दिलवाना नगर निगम की प्राथमिकता है। सभी बैंकों के अधिकारियों को स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी के तहत वेंडर्स के लोन देना अनिवार्य किया गया है। वे स्वयं इन शिविरों का समय-समय पर निरीक्षण कर कर रही है। जहां कहीं भी खामियां मिलेगी उन्हें दुरूस्त करने के आदेश संबंधित विभागों को दिए जाएंगे।



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال