राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुमित मार्शल आर्ट अकादमी खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण 8 रजत और 13 कांस्य पदक

 ( खिलाड़ी सेना ) राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुमित मार्शल आर्ट अकादमी खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण 8 रजत और 13 कांस्य पदक 

दिनांक 17 नवंबर रविवार 2024 नई दिल्ली तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ( खिलाड़ी सेना ) राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुमित मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण 8 रजत और 13 कांस्य पदक यह प्रतियोगिता खिलाड़ी सेना स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित हुई इसके मुख्य आयोजक हीरा लाल गुप्ता जी थे इस प्रतियोगिता में देश के कई खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया 

जिसमें कई राज्यों की टीम प्रतिभागी रही जैसे महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश , पंजाब , उत्तराखंड , राजस्थान , बिहार,हरियाणा टीम प्रतिभागी रही गुरुग्राम की प्रसिद्ध सुमित मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ी  रोहित ,  रिहान जून, रोहित शर्मा ने (स्वर्ण ) मायर मारवाह, अंश गर्ग , हरविंदर , रविंदर , देव ,  शिवम , सोनू , ओमांश ने ( रजत ) हर्ष , पार्थ, भावेश , आर्यन , आकाश , अयान , अनन्या, इमरान , अली , रुद्र , आशीर्वाद ,ओजस , कशिश ने कांस्य पदक जीते अपने परिवार व गुरुग्राम जिले का नाम रोशन किया सुमित मार्शल आर्ट अकादमी के (संस्थापक )  सुमित गुरुग्राम ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा बेहतर से बेहतर अच्छा प्रयास करें अपने राष्ट्र अपने परिवार का नाम रोशन करें खेलों में प्रतिभागी बने जिससे हमारा मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहे खिलाड़ियों के माता-पिता का आभार व्यक्त किया और कहां अगली बार बेहतर से बेहतर प्रयास करेंगे सुमित मार्शल आर्ट अकादमी के ( स्पॉन्सर ) श्री सुखबीर मलिक  जी , ओम पावर टूल्स के ( संस्थापक ) ओम प्रकाश जी ने टीम को बधाइयां दी



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال