गुरुग्राम। कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व महिला शक्ति मंच के संरक्षक संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि आज हम पूरी टीम के साथ निमंत्रण देने शीतला माता मंदिर पहुंचे क्योंकि 8 दिसंबर रविवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सेक्टर 4 वैश्य समाज धर्मशाला में महिला शक्ति मंच गुरुग्राम के द्वारा किया जा रहा है कथावाचक व्यास जी महाराज आचार्य श्री गौरी शंकर गौतम जी जो की गोल्ड मेडलिस्ट है और बहुत बड़े ज्योतिषाचार्य व साहित्यचार्य है आचार्य जी के द्वारा अमृतमई कथा सुनाई जाएगी 8 दिसंबर सुबह 9:30 बजे श्रीमद् भागवत कथा से पहले भव्य कलश यात्रा भी होगी सभी से निवेदन है की कलश यात्रा में भी ज्यादा से ज्यादा शामिल हो और रोजाना शाम को 2:30 बजे से 5:30 तक कथा सुनने का भी आनंद लें और ज्ञान प्राप्त करें यह कथा सामूहिक रूप से आप और हम सभी के सहयोग से करवाई जाती है इसलिए सभी भक्तों से निवेदन है तन मन धन हर तरह से सहयोग करें ताकि ऐसे अच्छे कार्य व धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे और समाज में जागरूकता बढ़े ताकि हम अपने संस्कारों को याद रख सके क्योंकि आज समाज बहुत स्पीड से कमर्शियल होता जा रहा है इस चक्रचांद में आपसी प्रेम घटता जा रहा है और एक दूसरे का विश्वास टूटता जा रहा है परिवार सिकुड़ते जा रहे हैं आपसी भाईचारे में तनाव है इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है हम बढ़ चढ़कर अच्छे-अच्छे कार्य करें और सभी को जोड़ने की कोशिश करें
Tags
Sripal Sharma