बृजवासियों के अन्य प्रेमी थे हरिबोल बाबा

वृंदावन। राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में मारुति नगर स्थित सी.एल. शिशु शिक्षा निकेतन पर पूज्य महंत श्री हरि बोल बाबा जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। 

गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि महंत श्री बैरागी बाबा एवं हरि बोल बाबा से निकटतम संबंध रहा है हरि बोल महाराज मथुरा वृंदावन की समस्त सभाओं में निश्चित रूप से पहुंचते थे। 

पंडित चंद्रलाल शर्मा ने कहा कि हरि बोल बाबा ब्राह्मण सेवा संघ के संरक्षक थे इसके अतिरिक्त महाराज जी के संबंध अन्यतम थे जब से ब्राह्मण सेवा संघ की स्थापना हुई तभी से संरक्षक रूप से प्रतिष्ठित थे। 

आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी ने कहा कि हरि बोल बाबा संरक्षक ही नहीं हमारे मार्गदर्शक भी थे। वृंदावन कुंभ मेला में हरि बोल बाबा ने पूरे महीने औषधि की व्यवस्था की इसके अतिरिक्त जब भी आवश्यकता होती तभी उपस्थित रहते थे। 

संजय पंडित पाराशर एवं जयप्रकाश सारस्वत ने कहा कि इनका हंसमुख स्वभाव और ठहाका लगाने की आदत सब को प्रसन्नचित कर देती थी। 

आचार्य ब्रह्मदेव द्विवेदी एवं प्रियाशरण भक्तमाली ने कहा कि हरि बोल बाबा भगवत परायण एवं बृजवासियों के अनन्य भक्त थे। 

पंडित श्याम सुंदर गौतम एवं गोविंद नारायण शर्मा ने कहा कि जब भी आवश्यकता होती बृजवासियों के लिए सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते। 

इस अवसर पर लाल व्यास गोवर्धन, दीपू मोतीवाला, अनिल कुमार शर्मा, राकेश तिवारी, आचार्य रसिक बिहारी शर्मा, बृजेश शर्मा, नीरज गौड, जुगल किशोर कटारे, चैतन्य कटारे, आचार्य गंगाधर पाठक, शौनक तिवारी, हरीश कुमार शर्मा, उद्धव पंडित, श्यामसरदार, पप्पू चौबे, नरेंद्र शर्मा, विनीतद्विवेदी, अजय मिश्रा, अनिलत्रिपाठी, ध्रुव नारायण, अमन शुक्ला, बृजभूषण, बैजनाथ वस्त, चंदेश्वर आदि उपस्थित रहे

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال