उर्स आयोजन कमेटी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, तबलीगियों द्वारा धार्मिक आजादी के हनन का प्रयास

उर्स आयोजन कमेटी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, तबलीगियों द्वारा धार्मिक आजादी के हनन का प्रयास




नूंह, 21 नवंबर। 

सूफी दरगाह हजरत दादा सययद शेख मूसा चिश्ती दरगाह के दरगाह हजरत शेख मूसा और सूफिया ए इकराम वैल्फेयर सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन को उर्स की अनुमति ने आज ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिला नूंह के उपायुक्त से आग्रह किया कि आगामी 30 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाला सालाना उर्स को लेकर कुछ कट्टरवादी विचारधारा रखने वाले लोग एंवम संगठनों द्वारा दरगाह हजरत शेख मूसा पर तारीख 20 नवम्बर को तबलीग जमात से संबंधित कुछ लोगों द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया और गौरतलब है कि उन्होनें समाज एंवम कानून को ताक पर रखते हुऐ सालाना उर्स को आयोजित न होने देने का फैसला किया और उर्स आयोजन के खिलाफ आमजन मानस को बरगलाया, दरगाह हजरत शेख मूसा वक्फ बोर्ड की सम्पति हैऔर दरगाह पर दरगाह, उर्स और सूफीवाद में विश्वास/आस्था न रखने वाले लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। उर्स कमेटी द्वारा तारीख 13 नवंबर 2024 को दरगाह की सफाई और रंग पुलाई कराने हेतु जब सफाईकर्मी ले जाए गए तो अवैध कब्जाधारी लोगों ने उनका विरोध किया, बत्तमीजी की धमकी दी और उन्हें वहाँ से भगा दिया।


उन्होंने बताया कि ऐसे कट्टरवादी विचारधारा रखने वाले लोग एवम संगठन पंचायत और मीटिंग करके आमजन मानस को बहका रहे है और सूफी दरगाह में आस्था रखने वाले और सूफी संतों की सेवा करने वाले लाखों लोगो की धार्मिक स्वरात्रा पर प्रहार कर रहे है और धार्मिक यन्त्रता का हनन करना चाहते हैं। आपसे विन्रम निवेदन है कि सुधीवाद में आस्था रखने वाले ओगों की धार्मिक स्वतन्त्रता का हनन होने से बचाया जाए, उर्स का आयोजन सुरक्षा पूर्वक कराया जाए। ताकि धार्मिक संदेश के साथ साथ देश प्रेम, भाईचारे एवं शांति का पैगाम प्रमुखता से दिया जा सकें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال